रिपोर्ट /सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज़ यूपी
बाराबंकी–जहां आज कल हर क्षेत्र में युवा पीढ़ी का अहम योगदान रहता है वहीं राजनीति मे भी युवाओं की दिलचस्पी बढ़ रही है। बाराबंकी के बंकी ब्लाॅक मे पंचायत चुनाव मे ग्राम पंचायत निगरी से सबसे युवा प्रत्याशी के रुप में 21 वर्षीय रनवीर सिंह यादव पुत्र राम प्रताप यादव जो युवाओं को जोड़ते हुए आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी कर है । शिक्षित युवाओं का राजनीति में दिलचस्पी बाराबंकी जिले के युवा वर्ग मे एक अच्छा संकेत है।रनवीर सिंह यादव निरंतर अपनी ग्राम पंचायत निगरी मे अपने पंचायत चुनाव को लेकर मेहनत कर रहे हैं और उनका कहना है की हर वर्ग में युवा वर्ग शामिल होना बहुत आवश्यक है जब हर क्षेत्र हर वर्ग मे हमारे देश का युवा शामिल होगा तभी हमारा समाज हमारा देश सुन्दर और विकसित होगा।