रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज़ यूपी
कला एवं शिल्प महाविद्यालय के 57 छात्रों ने लिया भाग
कार्यशाला के समापन पर छात्रों को मिला प्रमाण-पत्र
लखनऊ: प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित एक दिवसीय डिजाइन कार्यशाला का अवलोकन किया। इस कार्यशाला में लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय, ललित कला संकाय के 57 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में टेक्सटाइल डिजाइन, फाइन आर्ट्स, और व्यापारिक कला के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से शामिल थे।
राज्यपाल ने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को अपनी कला में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने का संदेश देते हुए कहा कि पेंटिंग और डिजाइन के माध्यम से पर्यावरणीय मुद्दों को समाज के सामने प्रस्तुत करना एक प्रभावी तरीका हो सकता है।
कार्यशाला के समापन पर राज्यपाल ने सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। यह आयोजन न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम बना, बल्कि उनकी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष मंच भी सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय, संकायाध्यक्ष/प्रधानाचार्य डॉ0 रतन कुमार, तथा राजभवन के अपर मुख्य सचिव डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ अन्य गणमान्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए।
ज्ञातव्य है कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन पिछले वर्ष भी राजभवन में किया गया था, जिसे छात्रों और शिक्षकों ने अत्यधिक सराहा था।