जनपद के समस्त विकासखंड परिसर में तिथिवार कैम्प आयोजित कर इच्छुक लाभार्थियों का किया जायेगा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन।
अमेठी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आनलाइन पोर्टल पर जनपद के पात्र व्यक्तियों के सामूहिक विवाह हेतु आनलाइन आवेदन संख्या बढ़ाने व पोर्टल के प्रचार-प्रसार हेतु विकास खण्डवार/नगर निकाय में कैम्प आयोजित कर इच्छुक लाभार्थियों का आनलाइन आवेदन पत्र मौके पर ही भराया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक सम्बन्धित विकासखण्डों में कैम्प आयोजित करने हेतु तिथियॉ निर्धारित की गयी है, जिसके क्रम में 30 अक्टूबर 2023 को विकासखण्ड गौरीगंज, अमेठी व तिलोई परिसर, 31 अक्टूबर 2023 को विकासखण्ड मुसाफिरखाना, भादर व सिंहपुर परिसर, 01 नवम्बर 2023 को विकासखण्ड शाहगढ़, भेटुआ व जगदीशपुर परिसर, 02 नवम्बर 2023 को विकासखण्ड जामों, बहादुरपुर व संग्रामपुर परिसर तथा 03 नवम्बर 2023 को विकासखण्ड शुकुल बाजार परिसर में कैम्प लगाया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने समस्त सहायक विकास अधिकारी (स0क0) को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों को आनलाइन पोर्टल पर कराना एवं कैम्प की तिथियों में अधिक से अधिक आनलाइन आवेदन के साथ ही प्रतिदिन कैम्प में प्राप्त आवेदन की सूचना एवं आयोजन के फोटो जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।