आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में की गई गोष्ठी
आज दिनांक 22.09.2023 को जिलाधिकारी अमेठी श्री राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चर्तुथी,बारावफात आदि के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अभियोजन कार्यो की समीक्षा की गयी तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने-अपने थानाक्षेत्र में क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों से त्यौहार के संबन्ध में जानकारी कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए । कानून व्यवस्था के दृष्टिगत ग्राम चौकीदारों व अभिसूचना इकाई के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनायें प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करने, अवैध शराब परिवहन/निष्कर्षण/तस्करी/अवैध मादक दृव्यों की बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, आपसी रंजिश, अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण आदेश-निर्देश दिए गए । गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।