फसल बीमा योजना के जनपद स्तरीय कार्यालय का हुआ शुभारंभ।
जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु बीमा कंपनी “इफको टोकियों जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड” को प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ मौसम 2023 से रबी मौसम 2025-26 तक फसल बीमा करने हेतु अधिकृत किया गया है।
फसल बीमा कंपनी द्वारा अपना जनपदीय कार्यालय अयोध्या बाईपास, सौरमऊ में स्थापित किया गया है।
जिसका शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी एवं अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनुराग संखवार तथा बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ 2023 मौसम के तहत जनपद में कुल 12 हजार 336 कृषकों का फसल बीमा हुआ है।
जो भी इच्छुक कृषक रबी मौसम में अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं वे 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
रबी मौसम में अपनी फसलों का बीमा कराने हेतु बीमित धनराशि का केवल 1.5% (ढेड़ प्रतिशत) राशि ही प्रीमियम राशि के रूप में देना पड़ता है।
योजना के सम्बन्ध में कृषकों के जिज्ञासाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषकों की सहभागिता बढ़ाए जाने के उद्देश्य से कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।
फसल बीमा कार्यालय के माध्यम से कृषक बंधुओं को फसल बीमा योजना के उद्देश्य एवं लाभ की पूरी जानकारी हासिल हो सकेगी। जिससे किसानों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनुराग संखवार ने बताया कि सभी सक्रिय केसीसी ऋण धारक अपनी फसलों का बीमा सम्बन्धित ऋण प्रदाता बैंक शाखाओं के माध्यम से करवा सकते हैं।
कब है बीमा कराने की अंतिम तिथि:-
इस योजना के अंतर्गत रबी मौसम के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है।
किसान कहां करा सकते हैं अपनी फसल का बीमा:-
ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा बैंक द्वारा एवं गैर ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा सीएससी (सामान्य सेवा केन्द्र), बैंक या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि/मध्यस्थ के माध्यम से करा सकते हैं।
कृषक अपनी फसल का बीमा स्वयं फ़सल बीमा पोर्टल/एप्लिकेशन के माध्यम से भी कर सकता है।
कितना देना होगा प्रीमियम:-
बीमा कंपनी इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय ने योजना के बारे में बताया कि सुल्तानपुर जनपद में रबी मौसम में अधिसूचित फसलों की बीमा करवानें हेतु कृषक बंधु द्वारा गेहूं की फसल पर 1281 रू०/हेक्टेयर एवं आलू फसल के लिए ₹ 1950 रू०/हेक्टेयर प्रीमियम राशि देय है।
जो कि बीमित धनराशि का 1.5 % है।
कब, कहां एवं कैसे दर्ज कराये शिकायत:-
बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय ने बताया कि
प्राकृतिक आपदाओं (ओलावृष्टि /अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना, बेमौसम बारिश) से फसल को नुकसान होने पर पात्र बीमित कृषक फसल नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-1035-490 अथवा उत्तर प्रदेश सरकार के टोल फ्री नंबर 1800-889-6868 पर फोन करके, बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, बीमा कार्यालय एवं सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में लिखित रूप से एवं फसल बीमा पोर्टल/एप्लिकेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय द्वारा सभी अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दीपचंद चौरसिया, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय उप प्रबंधक डॉ० बालेन्दु भूषण सिंह, सहायक अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनिल साहू, बीमा कंपनी के तहसील समन्वयक सौरभ सिंह, प्रसून वर्मा, राजेश कुमार पाण्डेय एवं शुभम मिश्रा तथा कृषक एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।
जनपद में बीमा कंपनी ‘इफको टोकियों जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड’ द्वारा स्थापित कार्यालयों का विवरण:-
जिला कार्यालय- सुलतानपुर:-
पता:- अयोध्या बाईपास,सौरमऊ, निकट लालमनि हाॅस्पीटल, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228001
तहसील कार्यालय- लम्भुआ
पता:- परसरामपुर चौराहा, निकट लम्भुआ तहसील, लम्भुआ, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 222302
तहसील कार्यालय- जयसिंहपुर
पता:- गोपालपुर, जयसिंहपुर तहसील के सामने, जयसिंहपुर, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228120
तहसील कार्यालय- कादीपुर
पता:- राणानगर,निकट कादीपुर तहसील, कादीपुर, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228145
तहसील कार्यालय – बल्दीराय
पता:- भाले सुल्तान का पुरवा, निकट बल्दीराय तहसील, बल्दीराय, सुलतानपुर , उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 227814