रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज़ यूपी
अमेठी/जगदीशपुर, 24 अक्टूबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जगदीशपुर के बूबूपुर मंगौली में एक महत्वपूर्ण तीन दिवसीय प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक पहुंचाना और उन्हें जागरूक करना है। प्रदर्शनी का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी।
उद्घाटन समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से ए एच इंटर कॉलेज, जगदीशपुर के प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधान संघ गौरव सिंह, रिटायर्ड वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिवकरण तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम उजागर तिवारी, प्रधानाचार्य राम मनोहर तिवारी, डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय बूबूपुर के प्रधान बलराम, शिवनाथ तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, दीपक जन कल्याण संस्थान रानीगंज के प्रबंधक महेंद्र उपाध्याय, बृजेश पाठक, सुशील तिवारी और गया प्रसाद तिवारी शामिल थे। सभी ने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्रदर्शनी में सरकार की प्रमुख योजनाओं, जैसे किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाएं, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य जनता को इन योजनाओं के लाभों से अवगत कराना और उन्हें इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि सभी नागरिक सशक्त होकर समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।यह कार्यक्रम ध्वनि फाउंडेशन, बाबा हरिदास लक्ष्मी नारायण जूनियर हाई स्कूल एवं आर के अकैडमी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।