रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज यूपी
कैसरगंज-भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि कैसरगंज सीट पर 27 से 29 अप्रैल के बीच टिकट फाइनल हो जाएगा। कहा कि इस सीट पर हमारी जीत निश्चित है।हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट कैसरगंज में पांचवें चरण में वोटिंग है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। 27 से 29 अप्रैल के बीच भाजपा हाईकमान से टिकट फाइनल होगा। ये दावा किया है भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने। कैसरगंज संसदीय सीट पर करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसपुर में चुनाव प्रबंधन बैठक के दौरान मंगलवार को भाजपा सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया। कहा कि इस सीट पर भाजपा के साथ-साथ हमारी जीत निश्चित है। यदि पार्टी को कोई संशय होता तो एक महीने पहले ही टिकट फाइनल कर देती।प्रत्याशियों की पहली सूची आने से लेकर अब तक करीब 52 दिन बीत चुके हैं, ये दो महीना चुनाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, लेकिन भाजपा ही नहीं बल्कि विपक्ष भी प्रत्याशी चयन में पीछे है। हमारी चाल देखकर इंडी गठबंधन भी प्रत्याशी तय करेगा। वह चाहे जितना कदम बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन हमसे पीछे ही रहेंगे।उन्होंने श्रीरामचरित मानस की चौपाई – ”होइहि सोइ जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा” का भावार्थ भी समझाया। वही होगा जो ईश्वर से निर्धारित कर रखा है, मुझे ईश्वर के निर्णय पर पूरा भरोसा है, हर स्थिति में कल्याण ही होगा। सांसद ने कहा कि फिर से बता रहा हूं ध्यान से नोट कर लीजिए, आगामी 27 से 29 अप्रैल के बीच कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा की सूची जारी होगी। हमको चुनाव में मदद कीजिए, एक-एक कार्यकर्ता जुट जाए। जो रूठे हों उन्हें मना लीजिए, हर हाल में चुनाव जीतना है।जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, चेयरमैन वासुदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, रामसुंदर पांडेय, संजीव सिंह, डॉ. एसपी सिंह, अजय शुक्ला, संदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जनमेजय सिंह, पिंकू सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, फौजदार सोनी, ऋचा पांडेय, विनोद पांडेय, ओपी दूबे व अशोक सिंह आदि रहे।चर्चा में बनी रही विधायकों से दूरी, तीसरे बगलगीरअप्रैल माह में मिनट-टू-मिनट प्रोटोकॉल और कार्यक्रम जारी कर चुनाव प्रचार को गति देने निकले बृजभूषण से दोनों विधायकों ने तरबगंज और करनैलगंज विधानसभा क्षेत्रों में दूरी बनाये रखी। हालांकि, कटराबाजार विधायक बावन सिंह भी बीच में एकाएक वरिष्ठता क्रम के चलते टिकट के दावेदारों में शुमार हो गये। लेकिन कुछ दिनों बाद कटराबाजार विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण व स्वागत कार्यक्रम में वह सांसद के बगलगीर बने रहे। विधायक बावन सिंह ने उम्र का हवाला देते हुए खुद को रेस से बाहर बता दिया था, लेकिन सियासी जानकारों की मानें तो उन्हाेंने बड़े-बड़ाें के मामले में खुद ही हथियार डालना उचित समझा। हालांकि, तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय इस बीच किसी कार्यक्रम या जनसंपर्क में उनके साथ दिखाई नहीं पड़े।