रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज यूपी
लखनऊ-विश्व पर्यावरण के दिवस पर एवियन फॉर इड़िया संस्था द्वारा लखनऊ में पेड़ लगाए एव लोगो को पेड़ बाँटे गए साथ ही बदलते मौसम को देखते हुए जीनियस कोंचिग के संस्थापक रवि शुक्ला एव रसायन शास्त्री सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा लोगों को पर्यावरण संरक्षित रखने और पौधे लगाने का संदेश दिया। इस मौके पर एवियन फॉर इंडिया के संस्थापक अधिवक्ता अविनाश कुमार जी ने कई लोगो को पर्यावरण का महत्त्व बताते हुए लोगों को पेड़ बाँटे साथ ही इस मौके पर मौजूद रही अधिवक्ता पूजा यादव, एन.सी.सी की छात्रा तनिष्का अवनीश कुमार एवं ज्योति साहू उपस्थित रहीं।