बोर्ड परीक्षा-2024 के प्रस्तावित सूची में परीक्षार्थी आवंटन के लिए साक्ष्य व सुझाव सहित 29 नवम्बर तक प्रस्तुत करें निर्धारित प्रारूप में आपत्ति/शिकायत।
अमेठी। जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा अनुभाग, लखनऊ द्वारा वर्ष-2024 में आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु ऑनलाइन नीति निर्धारित की गयी है, जिसके क्रम में परीक्षा वर्ष-2024 हेतु परीक्षा केन्द्र की प्रस्तावित सूची परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के सभी विधि मान्य संस्थाओं के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, छात्र, अभिभावक को सूचित किया है कि वह बोर्ड के वेबसाइट पर अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के आवंटन/अवधारण का अवलोकन कर लें। उन्होंने बताया कि यदि इस सम्बन्ध में कोई विसंगति आपत्ति संज्ञान में आती है, तो अपनी आपत्तियों/शिकायतों के प्रत्यावेदन संगत साक्ष्यों एवं सुझावों सहित अन्तिम तिथि 29 नवम्बर 2023 तक जिला विद्यालय निरीक्षक, अमेठी की ई-मेल आई0डी0 boardexam2024.amethi@gmail.com पर निर्धारित तिथि तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई भी प्रत्यावेदन ग्राह्य नही होगा।