ठंड के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने पात्र व्यक्तियों को वितरित किए कंबल।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर ठंड के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं साथ ही प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत मुसाफिरखाना में रैन बसेरा भी संचालित हो चुका है।