तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त देशराज पुत्र लल्लन निषाद निवासी पूरे जालिम मल्लाह मजरे मडवा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । तलाशी से गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।