जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक
अमेठी। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीम पीएमईजीपी, ओडीओपी, एमवाईवाई, एमएमजीआरवाई, तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति में सुधार लाए जाने को कहा तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य पालकों का अधिक से अधिक केसीसी बनाया जाए, उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खण्डों में संकल्प सप्ताह मनाए जाने के दौरान कैंप लगाकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति बढ़ाकर राज्य औसत से अधिक करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए तथा वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, उपायुक्त उद्योग राजीव पाठक, उपनिदेशक कृषि एलबी यादव, एलडीएम सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।