अधिवक्ता हत्याकांड में तीन आरोपियों की जमानत पर सुनवाई 20 नवम्बर को
सुलतानपुर। अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में जेल में बन्द आरोपी सोहराब,अख्तरुन व मेराज की सेशन कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई 20 नवम्बर को होगी। वादी सलीम के अधिवक्ता शेख नजर अहमद ने बताया सेशन कोर्ट मे तीनआरीपियों की जमानत याचिका पर कोर्ट ने पुलिस से प्रपत्र तलब कर 20 नवम्बर को सुनवाई नियत की है। अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के आरोपी सोहराब और सलमान निवासीगण खैराबाद एवं शमीम उर्फ लड्डन व उसकी पत्नी अख्तरुन निशा निवासीगण अलहदादपुर-लोहरामऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जिन्हे जेल भेज दिया गया था। मामले में आरोपी सोहराब, अख्तरुन व मेराज की जमानत अर्जी पर कोर्ट ने 20 नवम्बर को सुनवाई नियत की है।