18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाने हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को किया गया नियुक्त
अमेठी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 अभियान में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाने के संबंध में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों में एक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति की गई थी किंतु नियुक्त किए गए अधिकारियों में से कुछ अधिकारियों का स्थानांतरण दूसरे जनपद में हो जाने के कारण उनके स्थान पर दूसरे अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि विधानसभा 178-तिलोई में विजय कुमार अस्थाना खंड विकास अधिकारी तिलोई, 184-जगदीशपुर में शेर बहादुर खंड विकास अधिकारी मुसाफिरखाना, 185-गौरीगंज में विजयंत कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी गौरीगंज तथा 186-अमेठी में विनय कुमार खंड विकास अधिकारी अमेठी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नियुक्त किए गए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा शैक्षिक संस्थानों में पुनरीक्षण गतिविधियों के दौरान विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें ऑनलाइन पोर्टल जैसे एनवीएसपी/वीएचए वीपी आदि के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।