मिशन-2024,भाजपा नगर पंचायत अध्यक्षों को देगी ट्रेनिंग
काशी,अवध एवं गोरखपुर क्षेत्र के 100 नगर पंचायत अध्यक्ष लेंगे ट्रेनिंग
सुल्तानपुर।बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.पार्टी मिशन -2024 को लेकर आगामी 24 नवम्बर को पार्टी के जिला मुख्यालय पर काशी,गोरखपुर एवं अवध क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्षों को ट्रेनिंग देगी।मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा की अध्यक्षता में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बैठक कर नगर पंचायत अध्यक्षों की आगामी 24 नवम्बर 2023 को होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण की तैयारी को अंतिम रूप दिया।इस दौरान जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौपी गई।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि काशी, गोरखपुर व अवध क्षेत्र के लगभग 100 भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष ट्रेनिंग लेंगे।भाजपा जिला कार्यालय पर प्रात:10 बजे से चार सत्रों में ट्रेनिंग होगी।बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, प्रवीन कुमार अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश जायसवाल,संजय त्रिलोकचन्दी,सुनील वर्मा, आनन्द द्विवेदी, डाॅ प्रीति प्रकाश, आलोक आर्या, घनश्याम चौहान, धर्मेन्द्र कुमार,आशीष सिंह रानू, मनोज मौर्या, राजेश सिंह, चन्दन नारायन सिंह,
डाॅ अनुराग पाण्डे, मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह आदि मौजूद रहे।