सुलतानपुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन हेतु गोमती नदी के सीताकुंड घाट का निरीक्षण किया गया।
आज दिनाँक- 29.10.2023 को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना महोदया व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद सुलतानपुर के महत्वपूर्ण त्यौहार दुर्गापूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मूर्ति विसर्जन के कड़े प्रबन्ध किये गये है। जिसमें जनपद की सभी मूर्तियाँ गोमती नदी सीताकुण्ड घाट में विसर्जित की जाती है- सीताकुण्ड घाट पर एसडीआरएफ टीमें मौके पर मौजूद हैं तथा बल्ली लगायी गयी हैं जिससे मूर्ति विसर्जन शान्तिपूर्ण तरीके सी सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।