30 दिसंबर को अयोध्या में पीएम की जनसभा में जिले से जाएंगे 65 हजार कार्यकर्ता
पीएम 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे लोकार्पण
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के जिले में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री मोदी की 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के बाद आयोजित जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।भाजपा जिला कार्यालय पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष डॉ आर. ए.वर्मा की अध्यक्षता में जन- प्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक आनंद द्विवेदी ने बताया कि जिले से बूथ स्तर के 65 हजार कार्यकर्ताओं को जनसभा में ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।बैठक में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।प्रत्येक शक्तिकेंद्र पर दो बसों से कार्यकर्ता जाएंगे।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के जनपद पहुंचने पर पयागीपुर स्थित डाक बंगले में उनको पीएम की अयोध्या में होने वाली जनसभा को लेकर कार्यालय पर हुई तैयारी बैठक की विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व करीब 3:40 पर जनपद पहुंचने पर अमहट चौराहे पर कृषि मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बुधवार को सभी विधानसभा में जनसभा को लेकर आयोजित बैठक में जनसभा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।कार्यालय पर आयोजित बैठक में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम,योगेंद्र प्रताप सिंह,आनंद जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी,सुनील वर्मा, घनश्याम चौहान, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार,आलोक आर्या, धर्मेन्द्र द्विवेदी,विवेक सिंह विपिन, सर्वेश मिश्रा,राजेश पांडेय,एल के दुबे,राजित राम, प्रदीप शुक्ला, मनोज मौर्य,जगदीश चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी,प्रमुख शिव कुमार सिंह,अरुण जायसवाल, कुंवर बहादुर सिंह, चन्दर प्रताप सिंह,नवनीत सिंह, योगेंद्र सिंह बबलू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन नारायन सिंह,डां रामजी गुप्ता, गोविंद तिवारी टाडा,रेखा निषाद सहित सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।