एआरएम ने दबाव बनाकर अनुबंधित बस की कराई रवानगी
हड़ताली कर्मियों ने ड्राइवर को किया लहूलुहान,मौके पर पुलिस मौजूद
सुल्तानपुर– एआरएम द्वारा दबाव बनाकर बस चालवाने के मामले में उग्र हुए लोगों ने पयागीपुर के पास ड्राइवर को लहूलुहान कर दिया।ड्राइवर घायल अवस्था में इलाज के लिए लाया गया है।मौके पर को सीओ सिटी,एसडीएम सदर मौजूद हैं। वहीं ड्राइवर के पीटे जाने पर जिले के कद्दावर बीजेपी नेता के ड्राइवर ने भी उच्च अधिकारियों से बात की है।बताया जाता है कि यह भाजपा नेता सुल्तानपुर से प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र तक अपनी अनुबंधित बस को चलवाता था।मामले को लेकर बस स्टेशन पर गहमा गहमी है।एक हफ्ते के भीतर नगर कोतवाली में रोड वेज से जुड़ा यह भी मामला पहुँचा है।वहीं एआरएम द्वारा बरती गई लापरवाही पर कुछ तत्व बचाव की मुद्राओं में बैकिंग कर रहे हैं।