थाना शिवगढ द्वारा पंचायत भवन में हुई चोरी के सम्बन्ध में सामान के साथ चोर को पकडा ।
थाना शिवगढ पुलिस टीम द्वारा पंचायत भवन में हुयी चोरी के सम्बन्ध में 01 नफर अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र श्री रामफेर निवासी ग्राम अहिरनवा थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर को मय चोरी सामान के साथ- एक अदद की बोर्ड,एक अदद कम्प्यूटर बेब कैमरा ,दो अदद माउस ,एक अदद फिंगर प्रिंट स्कैनर दो अदद कम्प्यूटर केबल के अभियुक्त को सरकारी अस्पताल शिवगढ़ से गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0 77/23 धारा 380/427/457/411 भादवि थाना शिवगढ़ से सम्बन्धित गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त को आज सम्पूर्ण कार्यवाही कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त: 1. सन्तोष कुमार पुत्र श्री रामफेर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अहिरनवा थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. उ0नि0 श्री मनोज कुमार
2. हे0का0 अन्सार अहमद