“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सुलतानपुर में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन / पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि
आज दिनांक 21-10-2023 को पुलिस स्मृति दिवस-2023 के अवसर पर सोमेन बर्मा,पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव एवं उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस लाइन परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर सलामी दी गयी । इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणो को पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ,क्षेत्राधिकारी बल्दीराय, क्षेत्राधिकारी कादीपुर,क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक सुलतानपुर व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।