मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ।
सुलतानपुर 09 मुख्यदिसम्बर/ 9 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रैली मे करुणाश्रय चिकित्सालय के नर्सिंग की छात्राएं एवं केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं एवं आंगनबाड़ी, आशा ने प्रतिभाग किया। रैली मे करुणाश्रय चिकित्सालय के नर्सिंग की छात्राएं एवं केस कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं एवं आंगनबाड़ी,आशा ने प्रतिभा किया। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय गुप्ता, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ लाल जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, SMO-WHO, DMC-Unicef, DPM-NHM, DCPM-NHM, MH-Counsultant, Urban Health Coordinator, DCCM-UNDP एवं करुणाश्रय चिकित्सालय व केश कुमारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।