जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।

सुलतानपुर 20 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पाक्षिक समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। सभी सम्बन्धित अधिकारी योजनाओं की प्रगति व कार्य पूर्ण होने की तिथि व लंबित परियोजनाओं की वास्तविक जानकारी से अवगत करायेंगे, जिससे मासिक समीक्षा बैठक में बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिया कि कार्य की वास्तविक प्रगति व कार्य पूर्ण होने की तिथि का निर्धारण पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ अंकित करायेंगे तथा ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायेंगे।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिन-जिन विभागों का डाटा सही नहीं है वे सभी विभाग यथाशीघ्र अपना डाटा सही करा लें। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। उन्होंने इसी प्रकार अन्य विभागों की प्रगति समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी विभाग यथाशीघ्र डाटा फीडिंग का कार्य सही करा लें।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रगति समीक्षा के दौरान विकास से सम्बन्धित सभी विभागों को डाटा फीडिंग सही कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो भी भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, उनका हैंडओवर करा लिया जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, एसडीएम सदर सी0पी0 पाठक, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।

Mon Nov 20 , 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित। सुलतानपुर 20 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 […]

You May Like

Breaking News