सैनिक स्कूल अमेठी में इंटर हाउस जनरल क्विज प्रतियोगिता-2023 का किया गया आयोजन
अमेठी। “सीखना रचनात्मकता देता है, रचनात्मकता सोच की ओर ले जाती है, सोच ज्ञान प्रदान करती है।” ज्ञान को बढ़ावा देने और कैडेटों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सैनिक स्कूल अमेठी द्वारा 19 अक्टूबर 23 को इंटर हाउस जनरल क्विज़ प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को सामान्य ज्ञान, वैज्ञानिक स्वभाव और जिज्ञासा बढ़ाने का अनूठा अवसर प्रदान किया। प्रतियोगिता में जोजिला हाउस प्रथम स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया और छात्रों को ज्ञान और उत्कृष्टता की खोज में ईमानदारी से प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक एवं लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ शेखर नेहरा प्रशासनिक अधिकारी सैनिक स्कूल अमेठी
उपस्थित रहे।