रोजगार मेले का आयोजन 29 सितंबर को
अमेठी सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि 29 सितंबर, 2023 को प्रातः 10:30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय गौरीगंज में एक दिवसीय निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई उत्तीर्ण एवं अन्य तकनीकी योग्यता धारक अभ्यार्थी रोजगार हेतु प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने यूजर आईडी के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sevayojan.up.nic.in पर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार मेला आईडी 8345 पर इच्छुक कंपनी में आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी फोटो तथा बायोडाटा के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय गौरीगंज अमेठी में समय से उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते हैं। इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।