आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जगदीशपुर का किया गया भ्रमण ।
जगदीशपुर अमेठी। आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शनिवार को जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा कस्बा जगदीशपुर का भ्रमण कर मोहर्रम के जुलूस मार्ग व कर्बला स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये तथा उपस्थित लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने व अफवाहों को फैलने से रोकने व अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील की गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।