घर जा रहे युवक को मारी गोली ट्रामा सेंटर रेफर
प्रधान पति द्वारा चार पहिया वाहन से कुचल कर पूर्व मे मारने का लगाया अरोप
जगदीशपुर अमेठी पुरानी जमीनी रंजिश चलते कस्बा से वापस पैदल घर जाते समय धात लगाये बैठे लोगों ने गोली मारी घायल युवक के शोर मचाने से अपराधी भाग जाने में सफल रहे
कोतवाली क्षेत्र के पूरे कठिकन निवासी सुनील कुमार किसी काम से कस्बा बाजार आए थे शाम को साधान से ऊतर कर पैदल घर वापस जाते समय रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे गाव निवासी अमित सरोज राजाराम रामहेत व अमित गुप्ता ने सुनील कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया शोर मचाने पर चारो लोग मौका पाकर भागने मे सफल रहे धटना की सूचना परिवारिक जनो को मिलने पर घायल को ईलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया पिता द्वारा दी गयी तहरीर मे गाव के प्रधान पति द्वारा लगभग एक सप्ताह पूर्व चार पहिया वाहन से कुचल कर मारने का आरोप भी लगाया है इस संबंध में कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि घायल के पिता भारत की तहरीर पर चार नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है