जनपद के समितियों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है डी0ए0पी0 व यूरिया उर्वरक।
अमेठी। जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने बताया कि जनपद के 48 समितियों पर डी0ए0पी0 317.05 मी0टन एवं यूरिया 657.625 मी0टन उर्वरक उपलब्ध है, जो जनपद हेतु पर्याप्त है तथा जनपद में यूरिया 15403 मी0टन, डी0ए0पी0 2674 मी0टन, एन0पी0के0 1529 मी0टन व एस0एस0पी0 1865 मी0टन उर्वरक की मात्रा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान उर्वरक का भण्डारण न करें, जनपद को डी0ए0पी0 उर्वरक की एक रैक शीघ्र ही प्राप्त होने वाली है तथा उर्वरक सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दूरभाष नम्बर-7839882412 पर सम्पर्क किया जा सकता है।