सुलतानपुर।लगातार हो रही 33 हजार की लाइन में विद्युत फाल्ट की समस्या से निदान दिलाने के लिए बिजली महकमा पुराने व जर्जर तारो को बदलने जा रहा है।आगामी 18 सितंबर से 07 अक्टूबर तक 33 हजार लाइन का तार बदला जाएगा।
एसडीओ कुड़वार ने बताया कि 220 पयागीपुर से निकलकर कुड़वार व सरकौड़ा उपकेंद्र पर जाने वाली लाइन के पुराने व जर्जर तारो को बदलवाने का कार्य 18 सितंबर से 07 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।इस दौरान दिन में सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।