खेल से निखरती हैं ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाए- राजेश विक्रम सिंह
मौहारी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मंगरौली का हुआ शुभारंभ
खिलाड़ियों को भाईचारे के साथ मिलकर खेलने के लिए किया गया प्रेरित,ग्रामीणों ने जमकर उठाया लुप्त
जगदीशपुर अमेठी।खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक है खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत मौहारी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मंगरौली का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि में आए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश विक्रम सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों से परिचय जाना व अनुशासन से खेलने की प्रेरणा भी दी।सर्वप्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच अंकरा और पूरे गुलाल के बीच खेला गया।जिसमें अंकरा टीम ने विजय हासिल की।जिसका आए हुए अतिथियों व ग्रामीणों ने खूब लुफ्त उठाया। अतिथि में आए राजेश विक्रम सिंह ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से भाईचारा के साथ खेलने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलजुल कर वह भाई चारे के साथ खेलना है। ग्रामीण द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए देखे गए।क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बड़ा ही रोमांचक था।जहां दूर दराज की टीम हिस्सा लेती है और हार जीत के लिए दम खम दिखाती है। इस मौके पर जुनेद अहमद पूर्व प्रधान व भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी,फिरोज प्रधान,असगर अली,मो शकील, डॉ सोमेश कुशवाहा, मो मोईन,तस्लीम अहमद सहित अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।