रिपोर्ट/ सहसंपादक विनायक गिरि
जनपद-बाराबंकी के विकासखंड रामनगर के पास स्थित ग्राम पंचायत अमोली कीरतपुर में छोटी हनुमानगढ़ी मंदिर का शिलान्यास ज्योतिषाचार्य उत्तम गुरुजी महाराज जी के द्वारा किया गया व भूमि पूजन का कार्य योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह जी के द्वारा किया गया जिसमे उपस्थित रहे ज्ञानू सिंह, समाजसेवी विनायक गिरि (शक्ति भईया),पहलाद गिरि, रामफेर गिरि, रामू गिरि,लेखराज गिरि, सरवन गिरि, बेचू गिरि, अंगद गिरि, राम आधार गिरि, शुभम यादव, दुर्गेश यादव, आकाश गिरि,पुष्पेंद्र गिरि आदि समस्त भक्तगण मौजूद रहे।