तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न
जगदीशपुर— बच्चे शिक्षा के साथ साथ स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लेकर किसी भी आपदा से निपटने का गुण सीखते है यह बातें रामफेर मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज पलिया पश्चिम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने कही विशिष्ट अतिथि जिला टर्निंग काउंसलर नगर मो0 शकील खान ने समापन अवसर पर कही
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने आगे बोलते कहा कि आज के परिवेश में बच्चे शिक्षा के साथ साथ स्काउट गाइड का प्रशिक्षण लेते देख अच्छा लगा जो समाज मे किसी भी आपदा से निपटने की सीख देता है विशिष्ट अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपदा से लड़ने की सिख देना है जो पूर्व में समय समय पर आई आपदा में स्काउट प्रशिक्षत लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर लोगो की सहायता मुहैया कराया है प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने बच्चों को पुल बनाकर फसे लोगो कैसे निकाले, शिविर बनाना, फसे लोगो को भोजन का प्रबंध कैसे करना आदि सीखा कार्यक्रम में निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई शिविर को देख मौजूद लोगों ने खूब तारीफ की इस अवसर पर ट्रेनर निखिल सिंह, शबनूर बानो, शनि गुप्ता व ट्रेनिंग प्रभारी तिलोई व मुसफिरखाना सचिन शर्मा , प्राचार्या किरन त्रिपाठी ,भानु बाजपेई, राधेश्याम द्विवेदी, विजय कुमारी, रिंकी यादव, सुमित्रा, पूनम, आदि सहित दर्जनों छात्र छात्राए मौजूद रहे