आगामी त्यौहारों एवं शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा जगदीशपुर में पैदल गस्त किया गया एवं दुर्गापूजा पंडाल स्थलों का निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 21.10.2023 को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा जगदीशपुर में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग की गई तथा वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई । तदोपरान्त कस्बा जगदीशपुर एवं रानीगंज के दुर्गापूजा पंडाल स्थलों का निरीक्षण कर अग्निशमन व अन्य सुरक्षा उपकरणों जैसे- सीसीटीवी कैमरे आदि को जांचा गया एवं दुर्गापूजा समिति के सदस्यों से वार्ता की गयी तथा संबंधित को आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये ।