विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित।
अमेठी। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अभियान में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाने के संबंध में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शैक्षिक संस्थानों में एक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्ति की गई थी, जिसमें पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ए0ई0आर0ओ0 को नियुक्त किया गया है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 178-तिलोई में खंड शिक्षा अधिकारी तिलोई, 184-जगदीशपुर (अ0जा0) में खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिरखाना, 185-गौरीगंज में खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज तथा 186-अमेठी में खंड शिक्षा अधिकारी अमेठी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने उक्त ए0ई0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपद के 18-19 आयु वर्ग की अनुमानित जनगणना जनसंख्या 4.47 प्रतिशत के सापेक्ष पंजीकृत मतदाता 0.46 प्रतिशत है, जो अपेक्षाकृत काफी कम है जिस हेतु सम्बन्धित विधानसभा के अन्तर्गत समस्त भावी मतदाताओं के नाम नामावली में शामिल किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि नामित किये गये अधिकारी सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थानों के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ नियमित बैठक कर पंजीकरण प्रक्रिया और आवेदन दाखिल करने की समय सीमा तथा भावी युवा मतदाताओं की संख्या का वास्तविक डेटा निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त किया जायेगा तथा पात्र मतदाता व वर्तमान गैप को भरने हेतु आवश्यक संख्या में पंजीकरण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा शैक्षिक संस्थानों में पुनरीक्षण गतिविधियों के दौरान विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें ऑनलाइन पोर्टल जैसे एन0वीएसपी, वीएचए वीपी आदि के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों की फोटो एकत्र कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि नामित अधिकारी द्वारा आनलाइन फार्म जमा करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा एवं किसी अन्य कारणों से आनलाइन आवेदन जमा न होने की दशा में आवेदक से फार्म-6 प्राप्त किया जायेगा तथा भौतिक रूप से प्राप्त फार्म-6 और उनके निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों को डिजीटाइज्ड और प्रोसेस कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में सक्रिय एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, भारत स्काउट एंड गाइड के कैम्पस एम्बेसडर, वालेन्टियर्स, को-आर्डिनेटर का सहयोग लिया जायेगा