मंगौली के एएनएम सेंटर पर मीडिया की प्रभावशाली पहल, अब जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी निभाएं अपनी जिम्मेदारी
जगदीशपुर मंगौली गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मामला उठाने में हमारे राज्य के प्रतिष्ठित एवं समाज के प्रति संवेदनशील पत्रकार साथियों ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण और कर्तव्यनिष्ठ भूमिका निभाई है। मीडिया, जिसे समाज का चौथा स्तंभ माना गया है, ने इस गंभीर समस्या को अपने-अपने माध्यम से उजागर किया, चाहे वे अखबार हों या यूट्यूब चैनल, हर जगह इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। यह अपने आप में एक गर्व का विषय है कि इन मीडिया कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह करते हुए संबंधित अधिकारियों का ध्यान मंगौली की ओर खींचा है।
इस मुद्दे को उठाने में जो पत्रकार साथियों ने अपना योगदान दिया है, वह सराहनीय है। उनके साहस और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता के कारण ही यह मामला आज अधिकारियों के सामने मजबूती से पहुंचा है। इस उल्लेखनीय कार्य से उन पत्रकारों ने साबित किया है कि मीडिया ही वह सशक्त माध्यम है जो समाज की आवाज़ को सुना सकता है। वहीं, जिन चैनलों और समाचार पत्रों ने इस मुद्दे को स्थान नहीं दिया, उनके लिए यह एक प्रेरणा बनना चाहिए कि वे भी भविष्य में ऐसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दें ताकि वे भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाकर गर्वित महसूस कर सकें।
अब, यह अपेक्षा की जाती है कि जिस प्रकार हमारे सम्माननीय पत्रकारों ने अपनी भूमिका निभाई है, उसी प्रकार जिला अधिकारी महोदया अमेठी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए यह आवश्यक है कि दोनों अधिकारी मंगौली गांव का निरीक्षण करें और एएनएम सेंटर के जिर्णोद्धार हेतु ठोस कदम उठाएं। इससे गांव की जनता को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
मीडिया की इस सशक्त और साहसी आवाज़ का सम्मान करते हुए, हम आशा करते हैं कि हमारे आदरणीय जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने दायित्व का निर्वाह करने हेतु शीघ्र ही मंगौली गांव का दौरा करेंगे और वहां स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था सुधारने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।