स्वास्थ्य विभाग के मा. राज्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव ने 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय एवं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया स्थलीय निरीक्षण।
200 शैय्या रेफरल चिकित्सालय में अप्रैल माह से शुरू होगी पूर्णतया स्वास्थ्य सेवाएं
- दिसंबर 2024 तक पूरा होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य
अमेठी। मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह व प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार ने आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के साथ तहसील तिलोई अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं 200 शैय्या रेफरल चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चले की मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग अयोध्या द्वारा 301.1244 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज का मॉडल दिखाया। उन्होंने बताया कि यहां कॉलेज के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे इसके साथ ही यहां 300 बेड का अस्पताल भी बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर ही स्टेडियम की व्यवस्था भी की जाएगी, प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। इसके उपरांत मा. राज्यमंत्री व प्रमुख सचिव ने 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने अत्यधिक संसाधनों से लैस रेफरल चिकित्सालय में अब तक स्वास्थ्य सेवाएं शुरू न होने जैसी विसंगतियों पर समीक्षा बैठक किया। बैठक में अस्पताल की प्राचार्या डॉ मीना शर्मा ने मा. राज्यमंत्री व प्रमुख सचिव को अस्पताल की सुविधाओं व कमियों से बिंदुवार अवगत कराया। बैठक में मा. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने यहां मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर जोर दिया। इस पर प्रमुख सचिव ने माह अप्रैल 2024 तक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्णतया संचालित किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई दिग्विजय सिंह, पुलिस क्षेत्रधिकारी अजय सिंह संबंधित मौजूद रहे।