जनपद स्तरीय पुरूष/महिला ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में 05 एवं 06 जनवरी को।
अमेठी। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर पर पुरूषों/महिलाओं की सब-जूनियर एवं सीनियर वर्ग में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता आयोजन उपरान्त जनपद स्तरीय पुरूष/महिलाओं की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 05 जनवरी 2024 से 06 जनवरी 2024 तक जनपद स्थित डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेलकूद प्रतियोगिता में खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित विजयी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे तथा इस खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती तथा भारोत्तोलन की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।