जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर 19 अक्टूबर/ जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन प्रभाग आर0के0 त्रिपाठी द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगाये गये पौधों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। उन्होंने बैठक के दौरान गंगा समिति के अन्तर्गत गंगा की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा किये गये प्रयासों की रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक की दिशा में वन विभाग द्वारा किये गये प्रयासों के प्रगति के बारे में पूछा गया। उन्होंने अवगत कराया कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के दिशा में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे हैं।