सुल्तानपुर ,,कोतवाली नगर में पुलिस के द्वारा मिशन शक्ति के कार्यक्रम में ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट रह चुकी अमीना बानो को सीओ राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने किया सम्मानित
नगर कोतवाल श्री राम पांडे ने कहा महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने, विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता एवं सुरक्षा को महत्व एवं प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति का विशेष अभियान एवं कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। *महिला थाना प्रभारी चित्रा त्रिपाठी* ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए कहीं आते जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराए नहीं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें इस दौरान वीमेन पावर लाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 चिकित्सा सहायता हेतु 108 पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में जानकारी दी।और कहा कि शिकायत करने वालों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा इस दौरान बालिकाओं व ग्रामीण क्षेत्र में भी महिलाओं तथा बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान व सुरक्षा आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए नियम कानून के प्रति जागरूक किया गया। वही *अमीना बानो* ने कहा कि आज के युग मे महिलाएं किसी भी चीज में किसी से कम नही है। और उन्होंने इस बात का लोहा मनवा लिया है क्योंकि चांद पर जाने वाली भी एक महिला है और घर संभालने वाली भी एक महिला ही है जिसके बिना हमें हमारा घर पूरी तरह अधूरा लगता है एक महिला ही एक साथ बच्चे, घर, माता-पिता और इसके साथ अपनी नौकरी यह सब चीजें एक साथ संभालने में संभव है और यह काम एक महिला ही कर सकते हैं।