थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा चोर को चोरी के फोन के साथ तथा थाना धम्मौर पुलिस द्वारा एक बारंटी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा।
थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा चोर को एक अदद मोबाइल रेडमी 6A के साथ 01 नफर अभियुक्तगण 01. महेश कुमार लोनिया पुत्र मनोहर लोनिया ग्राम मिर्जा चौकी महादेव वरन पोस्ट मिर्जा चौकी थाना मिर्जा चौकी जिला साहबगंज झारखण्ड को थाना स्थानीय पर पंजीकृत कर मु0अ0सं0 279/23 धारा 379/411 भादवि0 बाद विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय भेजा गया ।
थाना धम्मौर
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश, चतुर्थ महोदय पारिवारिक न्यायालय जनपद सुलतानपुर वाद संख्या 109/21 श्रीमती पूनम आदि बनाम हनुमान प्रसाद वैश्य धारा 128 दं0प्र0सं0 थाना अमेठी जिला अमेठी तारीख पेशी 9.11.23 भरष पोषण का संदाय कराने के लिए वसूली वारण्ट धारा 125 जा0फौ0 से सम्बन्धित एक नफर वारन्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ।