प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती अण्डर-20 का 23 सितम्ब1र को किया जायेगा जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स
अमेठी। जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 खेल भवन, लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या के अनुपालन में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती अण्डर-20 प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 23 सितम्बर 2023 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 25 सितम्बर 2023 तथा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर में 28 से 30 सितम्बर 2023 तक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 23 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित किया जायेगा तथा चयन/ट्रायल्स में भाग में फ्री-स्टाइल में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 93, 97, 125 किलोग्राम एवं ग्रीको-रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किलोग्राम के निर्धारित भार वर्ग के बालक शामिल होंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को जन्मतिथि के सम्बन्ध में रजिस्ट्रार जन्म, नगर निगम/नगर पालिका से निर्गत प्रमाण पत्र जो कि निर्धारित जन्मतिथि 1 वर्ष के अन्दर पंजीकृत निर्गत होने चाहिए एवं टीम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को समस्त अभिलेखों की मूल प्रति तथा छायाप्रति को साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जूनियर बालकों की आयु वर्ष 2003, 2004, 2005 जबकि 2006 में जन्में खिलाड़ी चिकित्सक अथवा माता-पिता के प्रमाण पत्र के साथ में भाग ले सकते है तथा प्रतिभागी को अपने साथ स्वयं का एवं अपने माता-पिता का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य होगा।