कौशल सुधार प्रशिक्षण के लिए पात्र अभ्यर्थी 01 दिसम्बर तक करें आवेदन।
अमेठी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कौशल सुधार प्रशिक्षण (सामान्य, एस0सी0एस0पी0 व टी0एस0पी0) का आयोजन जनपद में कराया जाएगा एवं प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुवृत्ति के रूप में प्रत्येक लाभार्थियों को धनराशि रु0 1500.00 उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा तथा जिसके लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग स्वरोजगार/प्रशिक्षण में इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सैंठा रोड गौरीगंज, अमेठी में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 01 दिसम्बर 2023 है एवं इस तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा तथा प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए), राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल व पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य संलग्न किया जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु विस्तृत जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, मो0न0- 7408410787 तथा औद्योगिक सहायक निरीक्षक (खा0ग्रा0बो0) मो0नं0-9580902949 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।