चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.01.2024 को उ0नि0 अभिनेष कुमार थानाध्यक्ष कमरौली जनपद अमेठी मय हमराही तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 मोटरसाइकिल सवार 04 अभियुक्तों 1. आकाश मिश्रा पुत्र कृपाशंकर मिश्रा निवासी दखिनवारा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष 2. राकेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी दखिनवारा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष 3. अखिलेश कुमार पुत्र नकछेद निवासी कुदई मजरे चिटौला थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष 4. हरिकेश पुत्र देवराज निवासी कुदई मजरे चिटौला थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष को मलावां मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त अखिलेश के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । मोटरसाइकिल बिना नम्बरप्लेट के टीवीएस राइडर व हीरो सुपर स्पेलेन्डर संख्या UP44S9867 के कागज मांगने पर दिखा न सके । पूछताछ में गिरफ्तार चारो अभियुक्तों ने बताया कि ये दोनो मोटरसाइकिलें चोरी की है हम चारो लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं व पकड़े जाने के डर से मोटरसाइकिलों का नम्बर प्लेट बदल देते हैं या नहीं लगाते हैं । इसके अतिरिक्त 02 अन्य मोटरसाइकिल चोरी करके दखिनवारा गांव में आकाश मिश्रा के घर के पास झाड़ियो के पास झुपाकर रखे हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 02 मोटरसाइकिल 1. टीवीएस स्टार बिना नम्बर प्लेट 2. सुपर स्प्लेण्डर बिना नम्बर प्लेट दखिनवारा गांव में आकाश मिश्रा के घर के पास झाड़ियों से बरामद हुई । बरामद मोटरसाइकिलों में से टीवीएस राइडर को थानाक्षेत्र कमरौली, सुपर स्प्लेण्डर को थानाक्षेत्र मुंशीगंज में संजय गांधी अस्पताल के पास से व अन्य मोटरसाइकिलों को विभिन्न स्थानों से चोरी करना बताया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।