Aaj Ka Rashifal, 25 August 2023: आज कुछ राशि के जातकों के अधूरे काम पूरे करने के लिए दिन शुभ
आज आप सांसारिक बातें भूलकर आध्यात्मिक प्रवृत्ति में संलग्न रहेंगे. गूढ़ रहस्यमय विद्याओं और गहरी चिंतनशक्ति आपके मानसिक भार को हल्का करेंगे. आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए बहुत अच्छा योग है. बोलने पर संयम रखें. गुप्त शत्रु हानि कर सकते हैं. इस दौरान नए काम की शुरुआत न करें.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 25 August 2023)
आज आप जीवनसाथी की निकटता का सुख प्राप्त कर सकेंगे. परिवार के साथ सामाजिक समारोहों में बाहर घूमने या पर्यटन पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. खुशी में समय व्यतीत होगा. तन-मन से प्रसन्नता अनुभव करेंगे. सार्वजनिक जीवन में यश और कीर्ति मिलेगी. व्यापारी व्यापार को बढ़ाने के लिए काम कर सकेंगे. भागीदारी के काम से लाभ होगा. आकस्मिक धन लाभ और विदेश से समाचार मिलेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 25 August 2023)
अधूरे काम की पूर्णता के लिए आज का दिन शुभ है. परिवार में आनंद और उल्लास का माहौल रहेगा. स्वास्थ्य बना रहेगा. काम में यश और कीर्ति मिलेगी. अन्य लोगों के साथ बातचीत के दौरान क्रोध पर काबू रखें. वाणी संयमित रखने से मनमुटाव नहीं होगा. धन प्राप्ति होगी. आवश्यक खर्च होंगे. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. नौकरीपेशा वालों से लाभ होगा.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 25 August 2023)
आज का दिन शारीरिक अस्वस्थ और मानसिक रूप से चिंतित रहेगा. पेट-दर्द से परेशानी हो सकती है. आकस्मिक धन खर्च होने की संभावना है. प्रेमीजनों के बीच वाद-विवाद होने से विवाद होने की संभावना है. नए लोगों आकर्षण आपके लिए संकट ला सकती है. नए काम की शुरुआत या यात्रा न करें.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 25 August 2023)
आज मानसिक अस्वस्थता रहेगी, परिजनों के साथ मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मां के साथ अनबन होगी या उनकी तबीयत खराब हो सकती है. जमीन, मकान तथा वाहन की खरीदारी या उसके दस्तावेजी काम के लिए अनुकूल समय नहीं है. नकारात्मक विचारों से हताशा उत्पन्न होगी. पानी वाली जगहों से दूर रहें. कार्यस्थल पर महिलाओं से सावधान रहें.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 25 August 2023)
बिना विचारें किसी काम के लिए साहस न करें. भावनात्मक संबंध स्थापित होंगे. भाई-बहनों के साथ मेल-जोल रहेगा. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी. गूढ़ रहस्यमय विद्याओं के प्रति आकर्षण होगा और उसमें सिद्धि मिलेगी. विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों का डटकर सामना करेंगे.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 25 August 2023)
आज मानसिक वृत्ति नकारात्मक रहेगी. क्रोधावेश में वाणी पर संयम खोने से पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद होंगे. अनावश्यक खर्च होगा. स्वास्थ्य खराब होगा. मन में ग्लानि रहेगी. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें. विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 25 August 2023)
आज का दिन शुभ होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ खुशी से समय गुजरेगा. दोस्तों या स्नेहीजनों की तरफ से आपको उपहार मिलेगा. प्रियजन के साथ की मुलाकात में सफलता मिलेगी. मांगलिक प्रसंग में जाने की संभावना है. धन लाभ और प्रवास का योग है. दांपत्यजीवन में प्रसन्नता का अनुभव होगा.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 25 August 2023)
आज क्रोध के कारण पारिवारिक सदस्यों तथा अन्य लोगों के साथ संबंध बिगड़ेंगे. आपकी वाणी और व्यवहार झगड़े का कारण बन सकते हैं. दुर्घटना से बचें. बीमारी के पीछे धन खर्च होगा. अदालती कामकाज में सावधानीपूर्ण कदम उठाएं. व्यर्थ के कामों में आपकी शक्ति खर्च होगी.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 25 August 2023)
आज का दिन हर क्षेत्र में लाभदायक है. स्नेहीजनों और मित्रों से मिलना होगा. प्रिय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात होगी. विवाहोत्सुक व्यक्तियों की वैवाहिक समस्याएं मामूली प्रयत्न से हल हो जाएंगी. व्यापारियों को व्यापार-धंधे और नौकरीवालों को नौकरी में लाभ मिलेगा. गृहस्थजीवन में आनंद रहेगा. नई वस्तुओं की खरीदारी होगी.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 25 August 2023)
सभी काम सरलतापूर्वक हल होंगे. उनमें सफलता मिलेगी. नौकरी-धंधे के जगह अनुकूल परिस्थिति निर्मित होगी. सरकारी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे. उच्च अधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण रहेगा. स्वास्थ्य बना रहेगा. मानसिक रूप से स्फूर्ति महसूस होगी. पदोन्नति और धन का योग है. गृहस्थजीवन आनंदपूर्ण रहेगा और मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 25 August 2023)
आज के दिन की शुरुआत भय से होगी. शरीर में सुस्ती और थकान का अनुभव होगा. कोई भी काम पूरा न होने पर हताशा पैदा होगी. भाग्य साथ न देता हुआ प्रतीत होगा. ऑफिस में अधिकारी वर्ग के साथ संभलकर काम करने की जरूरत है. संतान की चिंता परेशान करेगी. व्यर्थ में पैसे खर्च होंगे.