76 करोड़ रुपए की डेकोरेटिव लाइट लगाने में घोटाला
अयोध्या-सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त से जांच की मांग की। अयोध्या धाम के 12 वार्डों में डेकोरेटिव लाइट लगनी थीं। 76 करोड़ रुपए में 12 वार्डों के लिए निकला था टेंडर। अयोध्या के पार्षदों ने कहा- पूरी योजना गुणवत्ता विहीन, जांच न हुई तो अयोध्या में धरना-प्रदर्शन करेंगे पार्षद। 03 फर्मों को टेंडर के माध्यम से लाइट का काम मिला था। पोल लगाने के नाम पर सड़कों की कटिंग कर खराब किया। तीनों फर्मों की अनुबंध तिथि पिछले महीने खत्म हो चुकी। जिन वार्डों में पोल और लाइटें लगीं वो खराब हो चुकी हैं।तीनों फर्मों द्वारा कराए गए कार्यों के जांच की मांग हुई,तत्कालीन नगर आयुक्त विशाल सिंह के कार्यकाल का मामला। पार्षदों ने जांच की मांग की। एक्शन नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे।