मा. जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम, एसपी व सीडीओ ने की बैठक
बैठक में विकास कार्यों को गति देने व जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर की गई चर्चा
अमेठी। जनपद में चल रहे विकास कार्य एवं जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम, एसपी, सीडीओ व मा. जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में जनपद में चल रहे विकास कार्यों को और तीव्र गति से बढ़ावा देने तथा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे