2027 से पहले तैयार हो जाएगी नई विधानसभा, खर्च होंगे 3000 करोड़,जानें कहां बनेगी और इसे कौन बनाएगा
लखनऊ।देश की नई संसद के उद्घाटन के बाद अब आबादी के हिसाब से देश के बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा बनेगी। जानकारी के अनुसार इसके काम की शुरुआत भी हो चुकी है।एक्सपर्ट्स की टीमें अलग-अलग जगहों पर सॉइल टेस्टिंग का काम कर रही हैं।साॅइल टेस्टिंग लिए गुजरात की एक कंपनी को टेंडर दिया गया है।सॉइल टेस्टिंग रिपोर्ट के बाद टेक्निकल टीम को आगे का जिम्मा सौंपा जाएगा।
नई विधानसभा बनाने के लिए 3 हजार करोड़ का बजट तैयार किया गया है।बताया जा रहा है कि 18वीं विधानसभा के खत्म होने से पहले ही नई विधानसभा का काम पूरा हो जाएगा।अनुमान लगाया जा रहा है कि 2027 तक नई विधानसभा का निर्माण पूरा होना संभव है।दारुल सफा विधायक निवास क्षेत्र मे कई जगहों पर सॉइल टेस्टिंग हुई है।
नई विधानसभा बनाने का ऐलान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया है।सतीश महाना ने जब इसका ऐलान किया है तो यह उम्मीद भी जताई है कि 18वीं विधानसभा के कुछ सत्र इस नई विधानसभा में हो सकेंगे। 2023-24 के बजट में 50 करोड़ रुपया नई विधानसभा के निर्माण के लिए पास किया गया हैं,क्योंकि सॉइल टेस्टिंग के बाद टेक्निकल टीम इसकी डिजाइन और रूपरेखा बनाएगी और उसी के आधार पर आगे का काम किया जाएगा।
सतीश महाना ने नई विधानसभा के ऐलान के दौरान यह भी कहा है कि इसके लिए जो खर्च होगा वह बजट अलग से रखा गया है।डिजाइन बनाने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा जो हर पहलू पर अपने विचार रखेगा।सलाहकार को यह भी ध्यान रखना होगा कि नई विधानसभा मजबूत और सुसज्जित होनी चाहिए।बरहाल 50 करोड़ का जो बजट पास हुआ उससे डिजाइन और शुरुआती काम किए जाएंगे।