लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन निरीक्षण भवन का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
शेष कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश।
अमेठी 05 फरवरी 2024 जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज नगर पालिका गौरीगंज स्थित सिंचाई विभाग एवं रोहसी बुजुर्ग में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन निरीक्षण भवन का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया एवं शेष कार्य फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण भवन के कमरों में बेड, सोफा एवं अन्य फर्नीचर उच्च गुणवत्ता के लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत कनेक्शन की स्थिति, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पार्किंग आदि की जानकारी ली एवं सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेस्ट हाउस के पीछे खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट आदि का भी प्रावधान रखने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने रोहसी बुजुर्ग में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया यहां पर भी उन्होंने एक-एक चीज का बारीकी से अवलोकन किया एवं फर्नीचर आदि गुणवत्तापूर्ण लगाने के निर्देश दिए। बताते चलें कि सिंचाई विभाग द्वारा 03 सूट तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा 8 सूट के निरीक्षण भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य गुणवत्तापरक व फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग खंड 41 संजय कुमार, सर्वेश कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।