केएनआई के खिलाड़ी अंतर्महाविद्यालीय योग प्रतियोगिता में लहराए परचम व हुए सम्मानित

केएनआई के खिलाड़ी अंतर्महाविद्यालीय योग प्रतियोगिता में लहराए परचम व हुए सम्मानित
सुल्तानपुर। कमला नेहरू संस्थान सुल्तानपुर के पुरुष व महिला योग खिलाङ़ियों नें अन्तर्महाविद्यालीय योग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।दोनों वर्गों के खिलाड़ी इस योग प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुए।इस प्रतियोगिता में कमला नेहरू संस्थान के पुरुष वर्ग नें फाइनल राउण्ड में विश्वनाथ पी जी कालेज कलान व महिला वर्ग नें सन्त तुलसीदास पी जी कालेज कादीपुर के खिलाड़ियों को शिकस्त दी। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो प्रवीण कुमार सिंह नें बताया कि डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा अर्न्तमहाविद्यालयीय योग प्रतियोगिता के आयोजन का उत्तरदायित्व संत तुलसी दास पी जी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर को सौंपा गया। प्रतियोगिता में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर की 12 सदस्यीय टीम(पुरुष/महिला)ने प्रतिभाग किया एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता घोषित हुई।विगत वर्ष भी संस्थान की टीम चैंपियन हुई।संस्थान की टीम विक्रम सिंह,योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में संस्थान स्थित योग सेल में विगत दो महीनों से निरंतर अभ्यास किया।प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह नें कहा कि योग प्रतियोगिता में 06 अनिवार्य एवं 04 वैकल्पिक आसान प्रति टीम एवं खिलाड़ियों को प्रदर्शित करने होते हैं।खिलाड़ियों का स्किल,आसान का लेवल, लय एवं फेशियल एक्सप्रेशन प्रदर्शन को तय करते हैं।संस्थान के ये खिलाड़ी अब डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के. आई.आई.टी.भुवनेश्वर, जाएंगे।टीम के कमला नेहरू संस्थान वापसी पर संस्थान द्वारा इनका स्वागत किया गया एवं प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह नें इन्हें अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए पुरजोर उत्साहवर्धन भी किया।कमला नेहरू संस्थान के विजेता होने पर प्राचार्य प्रो आलोक कुमार सिंह, उपप्राचार्य प्रो. राधेश्याम सिंह,प्रो प्रवीण कुमार सिंह , मुख्य अनुशास्ता सुधांशु प्रताप सिंह,प्रो बिहारी सिंह, अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो विजय प्रताप सिंह, अनिल सिंह बर्सर,डॉ आर पी मिश्रा,अरविंद कुमार चौरसिया, विक्रम सिंह,फरहतुल्ला अंसारी,अजीत यादव, आफताब अहमद आदि ने हर्ष जाहिर किया।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कम्पोजिट विद्यालय गोसाईगंज में शिक्षामित्रों की बैठक हुई संपन्न

Tue Oct 3 , 2023
कम्पोजिट विद्यालय गोसाईगंज में शिक्षामित्रों की बैठक हुई संपन्न सुलतानपुर-कम्पोजिट विद्यालय गोसाईगंज जयसिंहपुर सुलतानपुर में 18 अक्टूबर को शिक्षामित्र सम्मान बचाओ रैली,लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए शिक्षामित्रों को जगरुक करने के लिए बैठक की गयी,जिसमे बैठक की अध्यक्षता अनीता दूबे की अध्यक्षता में शुरु हुई।जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय द्वारा […]

You May Like

Breaking News