17 दिसम्बर को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पेंशनर दिवस का होगा आयोजन।
सुलतानपुर 05 दिसम्बर/ मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, वित्त(सामान्य) अनुभाग-3 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 17 दिसम्ब,2023 को पेंशनर दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्ष स्वयं अथवा उनके कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहेंगे और पेंशनर्स की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करेंगे।
उक्त के क्रम में समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि आगामी 17 दिसम्बर, 2023 को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित पेंशनर दिवस पूर्वान्ह 10 बजे स्वयं अथवा आपके कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।