हर घर जल सर्टिफाइड कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सोंगरा में किया गया आयोजन।
अमेठी। नवनीत फाउण्डेशन के प्रबन्धक के0एस0 द्विवेदी ने बताया कि जनपद के ग्राम पंचायत सोंगरा, विकासखंड गौरीगंज में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ’’हर घर जल सर्टिफाइड’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सोंगरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आई0एस0ए0 नवनीत फाउण्डेशन के टीम लीडर पार्थेश द्विवेदी व परियोजना समन्वयक मुकेश, अश्वनी एवं जलसखी की महिलाऐं सहित ग्राम प्रधानपति हीरालाल कश्यप उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा पम्प हाउस, बाउण्ड्री वॉल, ओवरहेड टैंक पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें उपस्थित गणमान्य लोगों को स्वच्छ जल के महत्व तथा उसके समुचित उपयोग किये जाने तथा गन्दे जल का निस्तारण के लिए विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि उपस्थित जन समुदाय द्वारा योजना में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का वादा किया गया एवं अन्त में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।